दूरबीन न्यूज डेस्क। स्लम बच्चों के लिए चलाए जा रहे हैं नि:शुल्क द उम्मीद पाठशाला पर गर्म कपड़ा का वितरण। समस्तीपुर जिला के राष्ट्रीय सेवा योजना और पूर्ववर्ती एनसीसी कैडेट द्वारा नि:स्वार्थ सेवा भाव से संचालित सामाजिक संस्था द उम्मीद द्वारा चलाए जा रहे विंटर क्लॉथ डिस्ट्रीब्यूशन ड्राइव के तृतीय चरण में मिशन शिक्षा दान के तहत संचालित समस्तीपुर शहर के माल गोदाम चौक, स्लम बस्तियों स्थित द उम्मीद पाठशाला पर पढ़ने वाले सभी बच्चों के बीच शूटर ,जैकेट अन्य गर्म कपड़े का वितरण किया गया!
द उम्मीद के संस्थापक अध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि बच्चों के साथ अभिभावकों और बस्ती की जरूरतमंद व्यक्तियों को भी गर्म कपड़ा का वितरण किया गया है! द उम्मीद की गर्ल्स विंग्स प्रेसिडेंट हेमा ने बताया कि समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंड में संचालित द उम्मीद पाठशाला के बच्चे और उसके आसपास की जरूरतमंद लोगों को हमारी टीम ऊनी कपड़ा के साथ-साथ कम्बल भी उपलब्ध करवा रही है! मौके पर द उम्मीद बोर्ड मेंबर नवनीत , पूजा, सुमन, नवनीत, आदेश, ज्योति, गुंजा अनिल लोग उपस्थित थे!