Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

समस्तीपुर में मारपीट से उग्र सफाई कर्मियों ने सड़क पर बिखेड़ा कचरा, किया जाम

दूरबीन न्यूज डेस्क। समस्तीपुर में मारपीट से उग्र सफाई कर्मियों ने सड़क पर बिखेड़ा कचरा, किया जाम। समस्तीपुर शहर के मोहनपुर में नक्कू स्थान के समीप कूड़ा रखने के विवाद में सफाई कर्मी को पीटने की सूचना मिलते ही अन्य सफाई कर्मी उग्र हो गए। शहर के अलग अलग हिस्से में सफाई कर रहे कर्मी एकजुट होकर पहुंचने के बाद जमकर हंगामा किया। कूड़ा लदा ट्रैक्टर टेलर लेकर पहुंचे सफाई कर्मियों ने कर्मी को पीटने वाले के दुकान के सामने कूड़ा बिखेरने के बाद सड़क जाम कर दिया। इससे मोहनपुर रॉड में करीब एक घंटे तक आवागमन बाधित हुआ।

इसकी जानकारी मिलने पर मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची और आक्रोशित सफाई कर्मियों को समझाने में जुट गयी। बाद में नगर निगम के सिटी मैनेजर और उप नगर आयुक्त भी पहुंचे और सफाई कर्मियों से बात कर समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उसके बाद सभी शांत हुए। जानकारी के अनुसार, नक्कू स्थान के पास एक दुकान के पास आसपास के लोग काफी दिन से कूड़ा फेंकते हैं। जिसका सुबह में नगर निगम के सफाई कर्मी उठाव करते हैं।

उक्त जगह कूड़ा फेंकने पर दुकान मालिक को आपत्ति थी। बताया गया है कि बुधवार को भी नगर निगम के कर्मी कूड़ा उठाव करने गए थे। उसी दौरान दुकान मालिक का बेटा पहुंचा और सफाई कर्मियों से उलझ गया। जिससे उसमें और सफाई कर्मी में मारपीट हुई। इसकी जानकारी मिलते ही शहर में सफाई का काम कर रहे महिला और पुरुष सफाई कर्मी नक्कू स्थान पहुंच हंगामा शुरू कर दिया। जाम के कारण वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।