यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी पूर्व जिलापार्षद एवं राजद नेता रंजीत राय की संदिग्धावस्था में गुरुवार की देर शाम मौत हो गई। वहीं वही उनके सहयोगी जख्मी हैं, जिसका इलाज़ निजी अस्पताल में जारी है। परिजनों के अनुसार राजद नेता बाइक से शाम में निकले थे।देर शाम होते हीं मोबाइल से बात नहीं हो रहा था। कुछ लोग खोजने के लिए निकले, तो खोजने के क्रम में हरपुर एलौथ के निकट समस्तीपुर – मुसरीघरारी सड़क पर किनारे मिट्टी में खून से लथपथ अचेता अवस्था में रंजीत राय पड़ा हुआ था।
इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने पहुंचकर लोगों के मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। इधर, गुरुवार की रात राजद नेता के मौत होने की सूचना मिलते ही उनके समर्थको एवं शुभचिंतकों के भी सदर अस्पताल में पहुंच गई।
घटना को लेकर तरह तरह की आशंका जताई जा रही है। हालांकि घटना के बारे में अभी स्पष्ट नहीं हुआ है कि मौत कैसे हुई। संदिग्ध हालत में राजद नेता की मौत एवं उनके सहयोगी की जख्मी होने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इधर सदर अस्पताल में राजद नेता के शव के पहुंचते ही कई पुलिस पदाधिकारी भी सदर अस्पताल पहुंच गए। बाद में शव का पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।
इधर राजद नेेेता के शव पहुंचते ही राजद नेता के बखरी स्थित आवास पर समर्थकों की काफी काफी भीड़ जुट गई है। वही युवा राजन नेताके निधन से राजद खेमे में भी शोक की लहर है। वही घटना से गांव में मातम पसरा हुआ है। राजद नेेेता के अंतिम दर्शन को लेकर उनके आवास पर लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी है। वही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।