यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के रोसड़ा में हुई हर्ष फायरिंग के दौरान चली गोली से एक 14 वर्षीय किशोर जख्मी हो गया। गोली किशोर के दायी पैर में घुटने के पास लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में जारी है। जख्मी की पहचान रोसड़ा थाना था के बड़ी दुर्गा स्थान वार्ड संख्या 11 निवासी योगेंद्र महतो के पुत्र राजन कुमार के रुप में की गयी है। हालांकि घटना सोमवार रात की ही बतायी गयी है।
घटना की सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। फिलहाल जख्मी किशोर के परिजनों के द्वारा थाना में लिखित शिकायत नहीं की गयी है। सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे जख्मी किशोर ने बताया कि वह सोमवार की रात अपने चाचा को खाना पहुंचाने जा रहा था। इसी दौरान मंदिर के पास किसी ने गोली चलायी, जो उसके दायी पैर में घुटने के पास लग गयी।
इसके बाद परिजन जख्मी हालत में किशोर को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से मंगलवार को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इधर, रोसड़ा इंस्पेक्टर प्रसुन्जय कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। लिखित आवेदन आने पर अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।