यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
हाजीपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल के मैजापुर स्टेशन पर 24 एवं 25 जनवरी को इलेक्ट्रानिक इण्टरलॉकिंग कार्य के लिये नन इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में निम्नानुसार बदलाव किया गया है। उक्त जानकारी पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है।
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें :
1. बरौनी से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रन के रास्ते चलाई जायेगी।
2. नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
3. दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रन के रास्ते चलाई जायेगी ।
4. नई दिल्ली से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 02570 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-गाजीपुर सिटी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी।
5. दरभंगा से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा-गाजीपुर सिटी-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0- कानपुर सेण्ट्रन के रास्ते चलाई जायेगी ।
6. ग्वालियर से 24 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर सेण्ट्रल-प्रयागराज जं0-बनारस-वाराणसी-औड़िहार-भटनी के रास्ते चलाई जायेगी।
7. बरौनी से 24 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भटनी-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं0-कानपुर सेण्ट्रल के रास्ते चलाई जायेगी ।
आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें:
1. बरौनी से 23 एवं 24 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 15203 बरौनी-लखनऊ जं0 एक्सप्रेस का गोण्डा में आंशिक समापन किया जायेगा ।
2. लखनऊ जं0 से 24 एवं 25 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 15204 लखनऊ जं0-बरौनी एक्सप्रेस का लखनऊ जं0 के बजाए गोण्डा से आंशिक प्रारंभ किया जायेगा।
पुनर्निर्धारित/नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. कटिहार से 24 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस कटिहार से 120 मिनट पुनर्निर्धारित कर चलाई जायेगी ।
2. गुवाहाटी से 24 जनवरी, 2024 को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस रास्ते में 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।