समस्तीपुर, दूरबीन न्यूज। समस्तीपुर जिले में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। जिले में अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 12 घंटा में बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक करके तीन लोगों की हत्या कर दी। ताजा मामला पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक का है जहां सोमवार की अहले सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक निजी अस्पताल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी।
बताया जाता है कि अपराधियों के द्वारा निजी अस्पताल से बाहर बुलाया गया और फिर गोली मार दी गई। आनन फानन में उसे समस्तीपुर के निनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गयी। समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदन चौक के पास सोमवार की तड़के सुबह हुई घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। निजी क्लीनिक संचालक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के ही शिवरा गांव निवासी राजकुमार ठाकुर का पुत्र नवीन कुमार ठाकुर के रूप में की गई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार पटोरी के चंदन चौक के पास निजी क्लीनिक चलाने वाले नवीन कुमार अपने क्लीनिक पर थे। इसी दौरान सुबह करीब 3 बजे उन्हें फोन कर बाहर कुछ लोगों ने बुलाया। जब वह बाहर निकले तो उन्हें ताबड़तोड़ गोली मार दी। गोली की आवाज पर जुटे हॉस्पिटल के कर्मी और आसपास के लोगों ने उन्हें तत्काल अनुमंडलीय अस्पताल पटोरी में भर्ती कराया। जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
बता दें कि इन तीनों समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों द्वारा ताबड़तोड़ घटना को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस एक घटना को सुलझा भी नहीं पाती है, इसी बीच अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देकर पुलिस को नई चुनौती दे रहा है। अब देखना यह है कि ताबड़तोड़ ही हो रही घटना में एसपी विनय तिवारी एवं उसकी पूरी टीम कितने समय में इन घटनाओं का उद्भेदन कर पाती है।