Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

मुजफ्फरपुर में प्रोफेसर के दाह संस्कार में गए लोग, तो चोरों ने की घर में भीषण चोरी

मुजफ्फरपुर, दूरबीन न्यूज। मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के बैरिया स्थित अयाची ग्राम रोड नंबर एक में चोरों ने प्रोफेसर के घर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना उस समय हुई जब घर के सदस्य दाह संस्कार में गांव गए हुए थे। उसी दौरान चोरों ने मकान के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर अंदर घुसाकर कमरे में रखे आलमारी तोड़कर 70 हजार रुपये नकद सहित लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के आभूषण चोरी कर लिया। बताया जाता है कि प्रोफेसर के निधन के बाद घर के सभी सदस्य शिवहर स्थित पैतृक गांव में दाह-संस्कार करने गए थे। इसी बीच घटना हुई। इसको लेकर शनिवार को प्रोफेसर की पत्नी मंजुला झा ने अहियापुर थाने में आवेदन दिया। घटना के बाद मंजुला झा ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 22 फरवरी को डॉ. चंद्रमोहन झा का निधन हो गया था। वह बेलसंड के चंदौली स्थित कॉलेज में अंग्रेजी के प्रोफेसर थे। उनके दाह-संस्कार के लिए घर के सभी सदस्य शिवहर के कुशहर गए थे। शनिवार की सुबह पड़ोसी ने मोबाइल पर सूचना दी कि मेनगेट का ताला टूटा है। इसके बाद परिजन लौटे। उन्होंने बताया कि सोने की तीन चेन व दो अंगूठी समेत अन्य करीब पांच लाख का सामान गायब है। 70 हजार रुपये और अन्य कागजात भी चोरी हो गए। थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को भेजकर जांच-पड़ताल कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।