डॉ लाभ की रचना “कहू कोन अन्हेर भेलै होली में ” का लोकार्पण, होली मिलन समारोह आयोजित

व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। डॉ लाभ की रचना “कहू कोन अन्हेर भेलै होली में ” का लोकार्पण, होली मिलन समारोह आयोजित
“समता सदन “, ताजपुर रोड, समस्तीपुर में वरिष्ठ अधिवक्ता शिवचंद्र प्र राजगृहार की अध्यक्षता में “रंग-भंग-उमंग भौजी के संग ” अनोखा कार्यक्रम का आयोजन होली-मिलन समारोह के रूप में सम्पन्न हुआ। अधिवक्ता समदर्शी राजगृहार को “रंगा सियार ” की उपाधि और शिक्षाविद डॉ परमानन्द लाभ की रचना “कहू कोन अन्हेर भेलै होली मे ” का लोकार्पण विशेष आनंददायक रहे। मुख्य अतिथि की भूमिका में कुसुम पाण्डेय स्मृति साहित्य संस्थान के संस्थापक कवि शिवेंद्र कुमार पांडेय थे।

कार्यक्रम का आरंभ डॉ रामसूरत और राजकुमार चौधरी के होली गीत से आरंभ हुआ। प्रवीण चुन्नू का संचालन और साहित्यकार विनयकृष्ण द्वारा विषय -प्रवेश बड़ा हीं उम्दा रहा। गीतकार उदय शंकर चौधरी की होली-गीत-प्रस्तुति ने लोगों को झूमा दिया। पीयूसीएल महासचिव अशोक कुमार वर्मा ने आगत अथितियों का स्वागत किया। डॉ रामसजीवन पाण्डेय, डॉ केशव कुमार सिंह, अरविंद सत्यदर्शी, किशोरी सिंह, प्रो रीता वर्मा, प्रो अंजु कुमारी, रंजनालता आदि ने अपनी-अपनी मोहक रचना का सस्वर पाठ किए।

मौके पर सुस्वाद पकवानों का भी लोगों ने लुत्फ उठाया। जमकर रंग-गुलाल उड़ाए गए। लोग एक-दूसरे को गले लगाए। जोगिरा की बरसात ने उपस्थित समुदाय को लोटपोट होने में कोई कसर बांकी नहीं रखा। धन्यवादज्ञापन सवर्ण मोर्चा के अध्यक्ष अर्जुन प्र सिंह द्वारा किया गया। मौके पर दर्जनों महिला-पुरुषों ने आहूत रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया।