Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

अखिल भारतीय संगठन “ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस” के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य निर्वाचित

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

दूरबीन न्यूज डेस्क। अखिल भारतीय संगठन “ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस” के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य निर्वाचित। जिला मोटर व्यावसायी संघ के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह का मोटर व्यवसायियों के अखिल भारतीय संगठन “ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस” के मैनेजिंग कमेटी के सदस्य के रूप में निर्वाचित होने पर जिले के परिवहन व्यवसायियों में खुशी की लहर दौड़ गई है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के मुख्य चुनाव पदाधिकारी डॉ० जी. आर. शणमुगुप्पा ने पत्र जारी कर संजय कुमार सिंह के निर्विरोध निर्वाचित होने की सूचना दी। विदित हो कि वर्षों से श्री सिंह स्थानीय संगठन के जिला अध्यक्ष होने के साथ-साथ बिहार ट्रक ओनर एसोसिएशन के भी प्रदेश उपाध्यक्ष हैं।

जिला मोटर व्यवसायी संघ के महासचिव संजीव कुमार सुमन ने श्री सिंह के निर्वाचित होने पर खुशी जताते हुए कहा कि राष्ट्रीय संगठन में पहली बार बिहार को प्रतिनिधित्व मिला है ये समस्तीपुर के साथ-साथ बिहार के लिए गौरव की बात है। अब बिहार के मोटर व्यवसायियों की समस्याओं को प्रमुखता से राष्ट्रीय स्तर पर भी उठाया जा सकता है। इनके निर्वाचन पर मनीष अग्रवाल, मनोज कुमार सिंह, सुजीत राय, संतोष कुमार सिंह, राजबाला राय, अमरजीत सिंह, अरविंद राय, धीरज कुमार, विशाल गौरव, उमेश राय, मोहम्मद मकसूद आलम अंसारी रामकृष्ण, रिंकू सिंह, विनय कुमार सिंह, संजय राय, सुनील राय, मिथिलेश यादव, मोहम्मद शकूर, कुंदन कुमार सहित कई मोटर व्यवसायियों ने खुशी जाहिर की है ।