यहां क्लीक कर दूरबीन व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। नगर निगम, समस्तीपुर क्षेत्र अन्तर्गत स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज (water drenege) निर्माण कार्य हेतु दादपुर में भूमि पूजन की गई हैं। महापौर अनिता राम ने सभी सशक्त स्थायी समिति एवं सभी पार्षदगण की उपस्थिति में पूजा किया गया। महापौर ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार पटना के द्वारा नगर निगम समस्तीपुर क्षेत्र अन्तर्गत 48.25 करोड़ के लागत से ग्रुप A में (2.40 Km) भोला टॉकिज गुमती से दादपुर गुरुकुल स्कूल होते हुए सूल्युइस गेट तक नाला एवं संम्प हाउस के निर्माण से पंजाबी कौलनी, दादपुर, बैतल चौक, सरीफ कोलनी, धर्मपुर,न्यू कॉलोनी, चकनूर आदी जगहों के इलाके का पानी निकल ने में काफी मददगार होगा।
मौके पर वार्ड सं0-01 श्री घनश्याम भरोष पंडित (सशक्त स्थायी समिति), वार्ड 02 की अंजु कुमारी, वार्ड सं0-03 के पंकज कुमार, वार्ड सं0-04 के अनिल कुमार गुप्ता, वार्ड सं0-06 के दिनेश कुमार (भगत जी), वार्ड सं0-13 के धीरज कुमार (सशक्त स्थायी समिति), वार्ड सं0-17 के राम बदन राय, वार्ड सं0-18 मो अजिजुर रहमान, वार्ड सं0-20 के गौतम कुमार (सशक्त स्थायी समिति), वार्ड सं0-26 की राफिया जबिन, वार्ड सं0-27 के शिबू सोरेन, वार्ड सं0-33 की रूबी कुमारी, वार्ड सं0-34 की निलम देवी, वार्ड सं0-36 की दिपिका कुमारी, वार्ड सं0-40 की दिपक सम्राट, वार्ड सं0-42 की फिरदौसी खातून, वार्ड सं0-44 की अमित कुमार, वार्ड सं0-46 के पार्षद बाबू नारायण चौधरी, उपस्थित थे।
इस अवसर पर पूर्व चेयरमेन मो शारिक रहमान (लवली), पूर्व जिला पार्षद संजीव राय के अलावे ग्रामिणों में प्रमोद राय, अनिल राय, रविन्द्र कुमार, रामनन्दन राय, मुकुन्द राय, गणेश राय, बबलू कुमार, उमेश कुमार, सोनु कुमार, मो असरफ, मो फैजल आलम (मन्नू) अमरदीप रावत, मो सितारे, हरिहर प्रसाद, सोनू कुमार, मो एकलाकुर रहमान सिद्दकी, मो एहसानुल हक (नन्हे भाई), कनीय अभियंता, मो नफीस जमाल, अरविन्द कुमार, अनिमेश चटर्जी एवं कार्यालय कर्मी अनिश कुमार, सुमन सौरभ कुमार, स्वाती कुमारी, अवन्तिका वर्मा, अंशुमाला, कोमल कुमारी, रश्मि रंजन आदि थे।