आसनसोल । आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक परमानंद शर्मा ने संबंधित शाखा अधिकारियों के साथ आसनसोल-खाना सेक्शन में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परमानंद शर्मा ने विशेष रूप से ट्रैक की स्थिति, सवारी की सुगमता, स्टेशन और ट्रैक हिस्से की समग्र सफाई की जांच की, सेक्शन में उपलब्ध स्क्रैप रेल की स्थिति और इसके निपटान तथा कर्षण-वितरण के ऊपरी उपस्कर उपकरणों (टीआरडी ओएचई संरचनाओं) के रखरखाव आदि पर भी चर्चा की।
उन्होंने आसनसोल मंडल के अधिकार क्षेत्र में आने वाले मार्ग में अवस्थित उद्योगों, साइडिंगों में लोडिंग से संबंधित मुद्दों पर भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक के साथ कौशलेंद्र कुमार/वरिष्ठ मंडल इंजीनियर/समन्वय, शांतनु चक्रवर्ती/ वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, खुर्शीद अहमद/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरडी, अविनाश कुमार/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/टीआरएस, ए.के.डिंडा/वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर/ऑपरेशन, सन्नी विश्वजीत/ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, ए.के.पालडिया/वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर और जी.एस.मोहंती/वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक मौजूद थे।