Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

सरसी स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ, यात्रियों को मिलेगी सुविधा

हमारे व्हाट्सएप से जुड़ने के लिए क्लीक करें

दूरबीन न्यूज डेस्क। सरसी स्टेशन पर जनहित एक्सप्रेस का ठहराव प्रारंभ, यात्रियों को मिलेगी सुविधा। बिहार सरकार की माननीया मंत्री, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण , बिहार सरकार, श्रीमती लेशी सिंह ने सरसी स्टेशन पर आज 02-02-2025 को हरी झंडी दिखाकर गाड़ी संo 13206 जनहित एक्सप्रेस का सरसी स्टेशन पर ठहराव का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री आलोक कुमार झा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

रेलयात्रियों की सुविधा के लिए समस्तीपुर मंडल, पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 02.02.2025 से गाड़ी संख्या 13205/13206 पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्र-पूर्णिया कोर्ट जनहित एक्सप्रेस का पूर्णिया कोर्ट एवं बनमंखी के मध्य सरसी स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर दो मिनट का ठहराव प्रदान किया गया है । गाड़ी संख्या 13205 पूर्णिया कोर्ट-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस 20.46 बजे सरसी पहुंचेगी तथा 20.48 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 13206 पाटलिपुत्र-पूर्णिया कोर्ट जनहित एक्सप्रेस 16.52 बजे सरसी पहुंचेगी तथा 16.54 बजे खुलेगी ।

इस अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए श्रीमती लेशी सिंह ने कहा कि यह ठहराव सरसी स्टेशन के यात्रियों के लिए एक बड़ी सुविधा होगी तथा यह ठहराव स्थानीय लोगों को रेल सेवाओं का लाभ उठाने में मदद करेगा। आम जनता की सुविधा के लिए सरसी स्टेशन पर 13206 और 13205 जनहित एक्सप्रेस का ठहराव होने से अब सरसी तथा इसके आसपास की लाखों की जनसंख्या लाभान्वित होगी।