दूरबीन न्यूज डेस्क। रांची मंडल में आरओबी के निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव। रांची मंडल के सिरमाटोली चौक के पास आरओबी के निर्माण कार्य हेतु ब्लॉक लिये जाने के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है जिनका विवरण निम्नानुसार है –
परिचालन रद्द किये गये ट्रेनें –
1. गाड़ी सं. 18628/18627 रांची-हावड़ा-रांची एक्सप्रेस – 07 एवं 12 जनवरी, 2025 को
2. गाड़ी सं. 08607/08608 हटिया-शांकी-हटिया मेमू – 07 से 16 जनवरी, 2025 तक
3. गाड़ी सं. 08617/08618 हटिया-शांकी-हटिया मेमू – 07 से 16 जनवरी, 2025 तक
परिवर्तित मार्ग से चलायी जाने वाली ट्रेनें –
1. दिनांक 07.01.2025 को रक्सौल से खुलने वाली गाड़ी सं. 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल का परिचालन कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला के रास्ते चलायी जाएगी ।
2. दिनांक 08.01.2025 को हैदराबाद से खुलने वाली गाड़ी सं. 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल का परिचालन राउरकेला-सीनी-चांडिल-मुरी-कोटशिला के रास्ते चलायी जाएगी ।
3. दिनांक 11.01.2025 को मालदा टाउन से खुलने वाली गाड़ी सं. 13425 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस का परिचालन कोटशिला-मुरी-चांडिल-सीनी-राउरकेला के रास्ते चलायी जाएगी ।