Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

लोकसभा चुनाव को लेकर खानपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु चलाया गया ईभीएम जागरूकता अभियान

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर/खानपुर। भारत निर्वाचन आयोग के तत्वाधान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी समस्तीपुर एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 132 वारिसनगर सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता समस्तीपुर के निर्देश पर आज खानपुर प्रखंडक्षेत्र के कानुविशनपुर, खैरी, जहांगीरपुर तथा शोभन पंचायत के दर्जनों मतदान केन्द्रों पर मोबाइल वैन द्वारा ईभीएम और भीभी पैट का डेमोस्ट्रेशन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।


कार्यक्रम में संबादाताओं को संबोधित करते हुए मास्टर ट्रेनर सह शिक्षक लाल बाबू ने बताया कि आसन्न लोक सभा चुनाव 2024 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए लोगों के बीच ईभीएम तथा भीभी पैट का प्रदर्शन कर जागरूक करना आवश्यक है। ताकि मतदाता समझ सकें कि उनका मत सही जगह पर गया है और वे निर्भीक होकर स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सहज तरीके से मतदान कर सकें।


मौके पर नोडल पदाधिकारी सह प्रखंड कृषि पदाधिकारी खानपुर के अखिलेश कुमार, मास्टर ट्रेनर लाल बाबू, ललित कुमार सिंह, बीएलओ राजेन्द्र सहनी, मो अली अहमद, दिनेश सहनी, रामाशीष, राम कुमार ठाकुर, विमलेश कुमार चौधरी, रविंद्र कुमार रवि, श्यामनंदन मिश्रा सहित सैकड़ों की संख्या में बुद्धिजीवी, युवा एवं महिला मतदाता उपस्थित रहे।