Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्राण प्रतिष्ठा : अयोध्या में प्रभु श्रीराम तो खानपुर में श्रीराम की जयकारों के बीच विराजमान हुए हनुमान

यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े

समस्तीपुर/खानपुर। अयोध्या में सोमवार को प्रभु श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा के साथ नए भवन में विराजमान हुए तो वहीं दूसरी ओर बिहार के समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड में जय श्रीराम के नारों के साथ श्रीहनुमान जी भी नए भवन में विराजमान हुए। खानपुर प्रखंड के खानपुर बाजार स्थित थानेश्वर हनुमान मंदिर में बाबा वीर बजरंगबली की प्रतिमा में प्राण-प्रतिष्ठा के बाद महावीर जी का पट खोल दिया गया।

जिसके बाद महावीर जी का दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। जय श्रीराम, जय बाबा बजरंगबली की जयकारों के बीच दर्शन के लिए आए भक्तों को नाचते-गाते देखा गया।आस्था और उत्साह ऐसा था की हर उम्र के भक्तों में उत्साह चरम पर था। अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की स्थापना हुई। इधर श्रीराम के अनन्य भक्त वीर हनुमान की स्थापना हुई। पूजा के बाद पंडितों और कुंवारी कन्याओं ने हवन की।

पंडित दिवाकर मिश्र, राम विनोद मिश्र के नेतृत्व में पंडित मुरारी झा, गोपाल मिश्र, सुमन कुमार, रंजीत मिश्र के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच तीन दिनों से जारी महावीर जी की आराधना सोमवार को उनके प्राण प्रतिष्ठा के साथ संपन्न हो गई। पूजा अर्चना के बाद प्रसाद चढ़ाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। पंडित दिवाकर मिश्र, मुरारी झा, गोपाल मिश्र ने कहा की बाबा वीर बजरंगबली भगवान श्री राम के अनन्य भक्त हैं।

इनके आराधना से लोगों कष्ट दूर होता है। यह सौभाग्य है की जिस दिन भगवान श्रीराम लला की स्थापना अयोध्या में हुई। इसी दिन उनके भक्त वीर हनुमान की प्राण प्रतिष्ठा हुई। पूजा की सफलता में करुणाकर पाठक, जीवेश मिश्रा, अरविंद कुशवाहा, सुरेश शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, भोला महतो, सुनील साह, शिव नारायण राय, जितेंद्र महतो, कपिल महतो, अमित कश्यप, सूरज मिश्रा, प्रकाश कुमार आदि जुटे थे।