यहां क्लीक कर हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े
समस्तीपुर। समस्तीपुर प्रखंड अंतर्गत विशनपुर पंचायत के दरियापुर स्थित शिव मंदिर परिसर में सोमवार को अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया। इसको लेकर सुबह में दर्जनों श्रद्धालुओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर से निकाली गई कलश यात्रा बुढ़ी गंडक नदी से जल लेकर पुनः मंदिर परिसर पहुंची। बताया गया कि अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर ग्रामीणों के द्वारा अष्टयाम महायज्ञ का आयोजन किया गया है।
साथ ही बताया कि गांव में स्थित सभी मंदिरों को सजाया गया है। गांव में तोरण द्वार भी बनाए गए हैं। मौके पर रुपेश कुमार, अनिल कुमार, अरुण कुमार साह, तेज नारायण साह, मुकेश कुमार, लालबाबू साह, विश्वनाथ महतो, विकास महतो, बिरबल सहनी सहित काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे।