Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुष्कर्म में विफल होने पर युवक ने किशोरी को चाकू से गोदा

दूरबीन न्यूज डेस्क। दुष्कर्म में विफल होने पर युवक ने किशोरी को चाकू से गोदा। दरभंगा में शौच के लिए गई किशोरी (15) के साथ दुष्कर्म करने में विफल रहने पर एक युवक ने उसे चाकू से गोद दिया है। ग्रामीणों ने बुरी तरह से जख्मी किशोरी को गंभीर अवस्था में डीएमसीएच में भर्ती कराया। वहीं आरोपित युवक की जमकर धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया है। घटना गुरुवार अहले सुबह बहेड़ा थाना क्षेत्र में हुई है। जख्मी किशोरी के पिता परदेस में मजदूरी करते हैं।

परिजनों ने बताया कि किशोरी गुरुवार अहले सुबह घर से करीब 500 मीटर दूर पेट्रोल पंप के पास गाछी में शौच के लिए गई थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे कमलेश यादव ने किशोरी को दबोच लिया। जोर-जबर्दस्ती का किशोरी ने जमकर विरोध किया। ग्रामीण मो. जमशेद आलम ने बताया कि दुष्कर्म में असफल रहने पर आरोपी चाकू से वार करने लगा। पीड़ित किशोरी की मां ने बताया कि आरोपी युवक ने किशोरी के पेट, पीठ व हाथ सहित 11 जगहों पर चाकू से वार किया है।

जख्म से अधिक मात्रा में खून निकलने के कारण किशोरी जीवन-मौत से जूझ रही है। फिलहाल उसका उपचार डीएमसीएच सीओटी में चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया कि किशोरी की स्थिति नाजुक है और पेट में गंभीर जख्म है। आपरेशन से पहले तीन यूनिट ब्लड की आवश्यकता है। इधर, बहेड़ा थाने की पुलिस आरोपित युवक से पूछताछ कर रही है।